48 साल के द्रविड़ ने भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री की जगह ली है. उनके कार्यकाल की शुरुआत भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा टी20 सीरीज के साथ हुई.
अश्विन ने चार साल बाहर रहने के बाद भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की है. इस ऑफ स्पिनर को 2017 के मध्य से एक भी सीमित ओवरों का मुकाबला खेलने को नहीं मिला था और हाल में टीम के इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर भी उन्होंने दर्शक की ही भूमिका निभाई थी.
इस 35 साल के खिलाड़ी ने हाल में संपन्न टी20 विश्व कप के दौरान वापसी की, जब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिला, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का हैं और बुधवार को पहले मैच में उन्होंने दो विकेट चटकाए.
अश्विन ने बुधवार को भारत की पांच विकेट से जीत के बाद कहा, ‘राहुल द्रविड़ की कोचिंग शैली पर टिप्पणी करना अभी मेरे लिए जल्दबाजी होगी, लेकिन उन्होंने अंडर-19 स्तर से ही मापदंड स्थापित किए है|