Spread the love

एन ए आई, ब्यूरो।

सुंदरनगर, सुंदरनगर पुलिस की टीम ने चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर पुंघ में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 257 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चरस के साथ पगड़े गए आरोपी की पहचान नंद लाल (35) पुत्र घनश्याम निवासी गांव नेर ढांगू तहसील बल्ह जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस की टीम ने एएसआई दौलतराम की अगुवाई में पुंध में नाका लगा रखा था। इस दौरान सभी आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच पुलिस ने मनाली से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान बस में बैठे नंदलाल से 257 ग्राम चरस बरामद हुई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।

Leave a Reply