एन ए आई ब्यूरो।
मेष: आपकी आय की तुलना में खर्च अधिक होने से तनाव में आ सकते हैं। किसी कार्य के पूर्ण न होने से मन में किसी प्रकार का दबाव भी महसूस हो सकता है तो वहीं करियर को लेकर भी कुछ खास संतुष्ट नहीं रहेंगे।
वृष: व्यापारिक कार्यों में मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे। काम धंधे से संबंधित कार्यों में मिश्रित परिणाम मिलेंगे और उम्मीद पूरी नहीं होगी। कुछ काम तो आसानी से होते देखे जाएंगे तो कुछ अन्य कामों में विलंब हो सकता है।
मिथुन: काम धंधे से संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए आप लोन लेने के बारे में सोच सकते हैं। आज आप को नए सिरे से आगे बढ़ाने के लिए निवेश को बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं।
कर्क: व्यापारियों के लिए स्थिति बेहतर रहेगी। काम धंधे से संबंधित कार्यों में व्यापार की स्थिति बेहतर रूप रहेगी और माल बिकता रहने से काम करने में मन भी लगेगा। आज कम साधन होने पर भी कार्यों को आत्मविश्वास से करेंगे।
सिंह: व्यवसाय में भी सब कुछ अच्छा चलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और काम को पूरी लगन से करेंगे। आज के दिन किसी नए काम की शुरुआत न करें और न ही किसी मामले में कोई डील फाइनल करें।
कन्या: एक तरफ तो ऑफिस के काम का भी प्रेशर अधिक रहेगा और दूसरी तरफ आपको घर के काम से भी दौड़भाग करनी पड़ सकती है। भागदौड़ की स्थिति किसी ना किसी कार्य को लेकर बनी रहेगी।
तुला:आज आप सभी को साथ लेकर चलेंगे जिससे अधिक स्नेह एवं सम्मान मिलेगा। परंतु घर के बुजुर्ग एवं अधिकारी वर्ग से सावधान रहें मतभेद के चलते गर्मा-गर्मी हो सकती है। किसी की बात का बुरा लगे तो उसे तूल न दें।
वृश्चिक: रोजमर्रा के आवश्यक सामानों से संबंधित उत्पादों की बिक्री ठीक होने से काम धंधे में मुनाफा बढ़ जाएगा। किराना एवं परचून का काम अच्छा देखा जाएगा और लाभ भी होने से आप खुश रहेंगे।
धनु: व्यवसाय में परिश्रम का फल विलंब से मिलेगा धन लाभ के लिए अधिक इंतजार करना पड़ेगा सहकर्मियों से नम्रता से व्यवहार करें अन्यथा सारा कार्य खुद ही करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस के काम से बाहर जाना पड़ सकता है।
मकर: काम धंधे के मामले में आपको धन लाभ होने की उम्मीद है।लोहे और सेनेटरी का काम करने वाले लोगों के लिए दिन मुनाफा देने वाला साबित हो सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा। आज आपकी विचारधारा किसी से भी मेल नही खायेगी जी कारण अन्य लोगो से तालमेल बैठाने में असुविधा रहेगी।
कुंभ: सुख के साधनों की वृद्धि पर खर्च करेंगे। सामाजिक जीवन में आज आप धनी व्यक्तियों जैसी पहचान बनाएंगे। मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कारोबारी अच्छा कारोबार करेंगे और सफलता प्राप्त होगी।नौकरीपेशा वर्ग में कर्मचारी पर काम का बोझ बना रहेगा।
मीन: व्यापारिक कार्यों में तेजी की स्थिति रहने से आप प्रसन्न रहेंगे।बिजली और ऊर्जा संबंधी कामों में कुछ नए प्रॉजेक्ट्स में सप्लाई का ऑर्डर मिल सकता है। नौकरीपेशा वर्ग में कर्मचारियों की व्यस्तता बनी रहेगी। लोगों से कार्य निकालने के लिए खुशामद भी करनी पड़ेगी।