एन ए आई, ब्यूरो।
ऊना, नींबू के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं। इसका असर अब हर तरफ दिखने भी लगा है। चोरों ने अब नींबू के बढ़ते दाम को देखते हुए इनकी चोरी शुरू कर दी है। जिला ऊना के उपमंडल मुख्यालय अंब के बाजार में सब्जी की एक दुकान में नींबू चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
नींबू चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी है। सब्जी की दुकान से नींबू के चोरी की यह घटना जिला भर में चर्चाओं का केंद्र बन चुकी है। घटना के संबंध में दुकानदार द्वारा पुलिस को शिकायत भी सौंपी है वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस दौरान शातिर ने केवल नींबू ही नहीं बल्कि सेव और आम भी चोरी करने में कोई गुरेज नहीं किया।