एन ए आई ब्यूरो।
शिमला, काफ़ी लम्बे समय के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो चुके है।हालांकि कोरोना काल के चलते जिन कार्यक्रमों में लोगों का हुजूम इकट्ठा हो उन कार्यक्रमों को आयोजित करने पर मनाही थी।लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी शुरू हो चुका है। इसी के चलते चायल, कोटि, मुंडाघाट, शिलोंबाग, कुफरी स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शिमला के गेटी थियेटर में आगाज़ 2022 सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर असोसिएशन से जुड़े छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और कार्यक्रम में बैठे दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी।