एन ए आई, ब्यूरो।
मंडी, मंडी जिले के कुलांदर गांव में रविवार देररात करीब 1:00 बजे आंगन में खड़ी जीप के गहरी खाई में गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई जबकि बेटी और एक अन्य युवती घायल हुई है। घायलों को मंडी जोनल अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां से एक युवती को शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया है। मृतकों की पहचान गुड्डी देवी (38) और उसे छोटे बेटे ईशान (11) निवासी कुलांदर के रूप में हुई है।
ये सभी शादी समारोह से लौटे थे। कुलांदर निवासी नागेंद्र उर्फ काकू, उसके दो बेटे, पत्नी, बेटी, रिश्तेदार महिला और एक अन्य युवती भराड़ा गांव में शादी समारोह में गए थे। रविवार देररात करीब 1:00 बजे जीप में लौटे। घर के आंगन में जीप खड़ी कर चालक नागेंद्र अपने बड़े बेटे ललित के साथ गाड़ी के टायर में पत्थर लगाने के लिए उतरे।
इसी दौरान जीप पीछे की ओर चल पड़ी और करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। इस दौरान गुड्डी देवी और उसके छोटे बेटे ईशान की मौके पर ही मौत हो गई थी। गुड्डी देवी की बेटी संजना और एक अन्य युवती चेतना पुत्री लेखराज गंभीर रूप से घायल हो गईं।
उन्हें जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया। यहां से चेतना को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। पधर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मां-बेटे के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।