एन ए आई ब्यूरो।
शिमला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व अखिल भारतीय कांग्रेस चुनाव प्रधिकरण द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिये कांग्रेस सदस्यता अभियान की पीआरओ पूर्व सासंद श्रीमती दीपा दासमुंशी एवं एपीआरओ श्रीमती शमीमा रैना प्रदेश में मंगलवार 15 फरवरी से 18 फरवरी तक जिला सिरमौर, सोलन,हमीरपुर व ऊना जिलों के दौरे पर रहेंगे।इस दौरान कांग्रेस नेता जिला अध्यक्षों,जिला पदाधिकारियों,कांग्रेस सदस्यता अभियान के लिए जिला संयोजको,ब्लॉक अध्यक्षों, ब्लॉक संयोजक डिजिटल सदस्यता अभियान के संयोजकों के अतिरिक्त अग्रणी सगंठनों के जिला प्रमुखों के साथ सदस्यता अभियान को लेकर इन जिलों में बैठके व इस अभियान की प्रगति की पूरी जानकारी लेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राठौर सहित दीपा दासमुंशी व शमीना रैना 15 फरवरी को नाहन में दोपहर 12 बजे बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होंगे व बाद में सोलन को रवाना हो जायेंगे। इस दिन रात्रि विश्राम सोलन रहेगा।16 फरवरी को 11.30 बजे सोलन में बैठक के बाद पत्रकार वार्ता करेगे व इसके बाद हमीरपुर को रवाना हो जायेंगे । इस दिन रात्रि विश्राम हमीरपुर रहेगा।
17 फरवरी को सुबह 11.30 बजे हमीरपुर में जिला व अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करेगे ततपश्चात ऊना को रवाना हो जायेंगे। इस दिन रात्रि विश्राम ऊना रहेगा।18 फरवरी को सुबह 10.30 बजे जिला पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होंगे। इसके उपरांत चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।