एन ए आई, ब्यूरो।
शिमला, हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। सूबे में बीते चौबीस घंटे में 244 नए मरीज मिले हैं. बीते छह महीने में पहली बार रिकॉर्ड इतने मामले सामने आए हैं। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 53 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, सूबे में अब सक्रिय मामले बढ़कर 1202 हो गए हैं। वहीं, कुल्लू में 90 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है. सोमवार को हिमाचल में कोरोना संक्रमण दर 8.79 फीसदी रिकॉर्ड की गई।
हिमाचल में बीते दो सप्ताह के दौरान कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं। रविवार को जहां 71 केस रिपोर्ट हुए थे, वहीं, शनिवार को 200 के करीब मामले सामने आए थे. कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 271 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, हमीरपुर 107, चंबा में 182, शिमला में 137, हमीरपुर में 107, मंडी में 120, बिलासपुर में 42, किन्नौर में 29, कुल्लू 100, लाहौल स्पीति 52, सिरमौर 71, सोलन 68और ऊना जिले में 23 एक्टिव केस हैं। हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना से 4125 लोग जान गंवा चुके हैं। मई और जून माह के पहले पखवाड़े तक राज्य में संक्रमण दर एक फीसदी के आसपास थी. अब यह आठ से ज्यादा हो गई है।