एन ए आई ब्यूरो।
हिमाचल प्रदेश दग्ध प्रसंघ ने मण्डी शिमला व कुल्लू जिला के 830 दुग्ध उत्पादकों को उच्च गुणवत्ता वाला दूध देने व मिल्कफेड से लगातार जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहन राशि का आवंटन किया। मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने मिल्कफेड के मुख्यालय में ऑनलाइन माध्यम से 2000-2000 रुपये दुग्ध उत्पादकों के खातों में हस्तांतरित की।
किसानों को उनके द्वारा पैदा किए गए उच्च गुणवत्ता वाले दूध के लिए लगभग अठारह लाख रुपए (18,00,000) प्रोत्साहन राशि वितरित की गई। मण्डी जिला से 354 किसानों व शिमला, कुल्लू, किन्नौर जिला के 476 किसानों को ये राशि हस्तांतरित की गई व साथ ही मण्डी जिला में 700 किसानों और शिमला जिले में 250 किसानों को पांच लीटर क्षमता वाली स्टैनलेस स्टील बाल्टियां भी वितरित की। इससे मिल्कफेड से जुड़े सभी किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाला दूध देने के लिए प्रेरणा मिलेगी।इस अवसर पर प्रसंघ के प्रबंध निर्देशक भूपेन्द्र कुमार अत्री व सभी निर्देशक मण्डल सदस्य मौजूद थे।