एन ए आई ब्यूरो।
चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को चंडीगढ़ शहर में भाजपा उम्मीदवारों के लिए हिमाचली वोट बैंक को रिझाया।इससे पहले जयराम ठाकुर सेक्टर-28 स्थित हिमाचल भवन पहुंचे थे।
कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर हिमाचल में पर्यटकों पर पाबंदी को लेकर पुछे जाने पर जयराम ठाकुर बोले कि क्रिसमिस और न्यू इयर मनाने के लिए हिमाचल आने वाले बाहरी लोगों पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। कोई भी पर्यटक कोरोना नियमों के तहत हिमाचल आ सकते हैं और प्रदेश की किसी भी सीमा से एंट्री कर सकते हैं। लोग हिमाचल की वादियों में बेरोक-टोक घूम सकते हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि अभी तक हिमाचल में ओमिक्रोन वैरिएंट का कोई मामला नहीं है और इसके साथ ही हिमाचल सरकार के पास कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त प्रबंध हैं। पर्यटक बर्फबारी का मजा लेते हुए नए साल का जश्न सकते हैं। बता दें कि न्यू इयर सेलिब्रेशन और क्रिसमिस के लिए पर्यटक शिमला से लेकर कुफरी, मनाली और कुल्लू के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर जाते हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन अभियान तेजी से चल रहा है। प्रदेश की 90 फीसद से ज्यादा आबादी को वैक्सीन की डबल डोज लग चुकी है। ऐसे में अब हिमाचल वासियों को सिर्फ कोरोना नियमों का पालन करते हुए एतियाद बरतने की जरूरत है। जयराम ने कहा कि जो लोग कोरोना की वैक्सीन से वंचित हैं उन तक स्वास्थ्य विभाग खुद पहुंच रहा है ताकि हिमाचल का हर व्यक्ति कोरोना से सुरक्षित हो सके।