एन ए आई ब्यूरो।
ऊना, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आज ऊना के सर्किट हाऊस में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर को जमकर आड़े हाथो लिया। मुकेश ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर चार सीटों पर हुए उपचुनाव हारने के बाद जिस तरह से बयानबाजी कर रहे है, वो उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते है। मुकेश ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर अपनी नाकामियों का ठीकरा जनता के सर फोड़ रहे है जबकि सीएम जयराम ठाकुर को प्रदेश के विकास पसंद लोगों को मौकापरस्त कहने की बजाय अपने आप में झांकना चाहिए। मुकेश ने कहा कि बेशक आज का कलयुग है लेकिन इस कलयुग में भी अच्छे लोग है और विकास भी करते है। मुकेश ने कहा कि विकास को वोट पड़ते है और पड़ते भी रहेंगे लेकिन हिमाचल के लोग बहुत समझदार है फरेब को कभी वोट नहीं करेंगे। मुकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री बहुत बड़ी गलतफहमी में है और अटल टनल उनके द्वारा बनाने के दावे कर रहे है। मुकेश ने कहा कि टनल को लेकर कब-कब किस-किस ने टनल बनाने में क्या क्या योगदान दिया है यह लाहौल स्पीति और प्रदेश के लोग अच्छी तरह से जानते है।