एन ए आई, ब्यूरो।
ऊना, जिला मुख्यालय के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में सोमवार को आईटीआई के छात्र छात्राओं की पांच दिवसीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आगाज किया गया। एडीसी ऊना डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए इसका शुभारंभ किया। उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली।
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में जिला भर के 15 निजी और 8 सरकारी आईटीआई संस्थानों के 500 से अधिक छात्र छात्राओं की खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कोविड-19 के चलते वर्ष 2020 और 2021 में यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो पाई थी। एडीसी डॉ अमित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से बेहतरीन प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा में खेलों का विशेष महत्व रहता है शैक्षणिक जीवन में खेल गतिविधियां विद्यार्थी के विकास में काफी अहम साबित होती हैं।
डॉ. अमित कुमार शर्मा (एडीसी ऊना)