एन ए आई ब्यूरो।
ऊना, जिला के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां पहुंचकर शीश नवाया। गौरतलब है कि श्री राधा कृष्ण मंदिर में इन दिनों वार्षिक समागम चल रहा है। कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय संत बाल जी महाराज को हिमाचल प्रदेश के लिए एक वरदान करार दिया। इस मौके पर उन्होंने धर्म कर्म के क्षेत्र में बाल जी महाराज द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी अनुयायियों से उनका अनुसरण करने का भी आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के समागम में भाग लेना हर किसी के भाग्य में नहीं होता। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस कोरोनाकाल में एक बात साबित हो गई है कि दैवीय शक्ति और संतो के आशीर्वाद से हिमाचल प्रदेश कोरोना के इस दौर से बाहर निकला है। वहीँ जयराम ठाकुर ने कहा कि इंसान जितनी मर्जी तरक्की कर ले लेकिन उसे अपनी मूल संस्कृति नहीं छोड़नी चाहिए।