एन ए आई ब्यूरो।
शिमला, नगर निगम शिमला की परिधि के अंतर्गत आने वाले वॉर्ड नम्बर 1 भराड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनद शर्मा द्वारा प्रस्तावित सामुदायिक भवन के उद्घाटन मामले को लेकर उपजे विवाद के बाद सोमवार को शिमला शहरी कॉंग्रेस ने स्थानीय पार्षद तनुजा चौधरी के समर्थन में उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया वहीं उपायुक्त की गैर मौजूदगी में कार्यकर्ता कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए शिमला शहरी कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा विकास कार्यों में अड़ंगा डालने का काम कर रही है।