एन ए आई, ब्यूरो।
शिमला, धर्मशाला विधानसभा पर खालिस्तानी झंडे लगाने के खिलाफ ‘आप’ का धरना प्रदर्शन हर जगह दिखाई दे रहा है।
सुरक्षा में चूक और जयराम सरकार की नाकामी के खिलाफ, धरना देने वाली आप सरकार ने जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग की है और कहा है कि विधानसभा परिसर में एक आदमी खालिस्तानी झंडा लागा कर चला गया और कोई उसे पकड़ नही पाया जो को सरकार की बोहत बड़ी नाकामी साबित हुई है।
धर्मशाला के साथ साथ शिमला,ऊना,करसोग और हमीरपुर में आम आदमी पार्टी का रोष प्रदर्शन खूब दिखाई दिया।
(शिमला)
(करसोग)
(धर्मशाला)
(हमीरपुर)