एन ए आई, ब्यूरो।
शिमला, प्रदेश के शिक्षण संस्थानों के भवनों की छत पर मोबाइल टावर नहीं लगेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बारे में सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि स्कूलों के तीन किलोमीटर के दायरे में मोबाइल टावर लगाने पर पूरी तरह से बंद रहेगा। राज्य सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देशों का हवाला दिया गया है।
शिक्षा विभाग ने जिला उप निदेशकों से ऐसे स्कूलों की सूची भी मांगी है, जिनके आसपास मोबाइल टावर लगे हुए हैं। रिहायशी क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाने की बहस इन दिनों जोर पकड़ती जा रही है। मनमाने ढंग से ये टावर लगाए जा रहे हैं, जिससे स्कूल के भवनों को उसका नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऐसे में अब इस बारे में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। शहरी क्षेत्रों के स्कूलों के आसपास रिहायशी इलाके हैं, यहां पर मोबाइल टावर लगे हुए हैं। निदेशक उच्चतर शिक्षा ने कहा कि स्कूलों में इन नियमों का सख्ती से पालन करें।