एन ए आई ब्यूरो।
हाल ही में विक्की और कैटरीना कैफ शादी के सात फेरों में बंधे हैं और शादी के बाद अपनी पहली लोहड़ी सेलिब्रेट कर रहे हैं।हालांकि इस वक्त अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर विक्की इंदौर में हैं और उन्होंने फेस्टिवल से पहले इंस्टाग्राम पर जलेबी की तस्वीर शेयर की है।विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर को सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा होटल में शादी की थी।जिसके बाद ये जोड़ी अब मुंबई के जुहू स्थित अपने नए घर में शिफ्ट हो गई है।लोहड़ी के दिन की मान्यता है कि अगर कोई अपने जीवनसाथी के साथ अग्निदेव की पूजा करता है और उनकी परिक्रमा करता है तो उनका साथ हमेशा हमेशा के अटूट बन जाता है।
सिख धर्म के मुताबिक लोहड़ी का त्योहार नविवाहित जोड़ों और शिशुओं को बधाई देने के लिए मनाया जाता है।यह त्योहार ऋतु परिवर्तन और कृषि उत्पादन से जुड़ा हुआ है।लोहड़ी की शाम को सभी लोग अलाव जलाते हैं और उसमें मूंगफली व रेवड़ी डालते हुए चारों ओर परिक्रमा करते हैं।इसके अलावा,लोहड़ी की शाम को लोग गिद्दा और भांगड़ा करते हैं व लोहड़ी के गीत भी गाते हैं।