एन ए आई, ब्यूरो।
ऊना, बंगाणा उपमंडल के तहत वन विभाग के जोल रेंज के तहत बौल स्थित उपरली बीट से विभाग के ही खैर के करीब 36 पेड़ों को अवैध रूप से काटे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर घटना के संबंध में केस दर्ज किया है।
वन मंडल के ऊना स्थित अधिकारी मृत्युंजय माधव ने बताया कि उन्हें इस अवैध कटान की सूचना दूरभाष के माध्यम से किसी सूत्र ने दी थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ मौके का मुआयना किया। इस दौरान सरकारी जंगल से करीब 36 पेड़ों के कटे होने का खुलासा हुआ है। मामले की जानकारी हासिल करने पर पता चला कि इसी क्षेत्र में एक निजी ठेकेदार का कटान का काम चल रहा है, जिसकी अनुमति उनके अपने ही कार्यालय से ली गई है।
उसी ठेकेदार द्वारा इन पेड़ों को काटे जाने का अंदेशा है। जिसके चलते उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत सौंपी गई है। उन्होंने पेड़ों का कटान कर रहे हैं ठेकेदारों को हिदायत जारी की है कि आने वाले दिनों में एहतियात बरतते हुए काम करें, जिस सीमित क्षेत्र में उन्हें पेड़ कटान की अनुमति मिली है उससे बाहर जाकर किसी भी पेट पर कुल्हाड़ी न चलाएं।