एन ए आई ब्यूरो।
शिमला, आज 5 बजे के करीब मोहन निवास नजद पुराना पोस्ट ऑफिस लोअर बाजार शिमला से निचे की गली में एल के मल्होत्रा के निजी मकान में उपरी मंजिल मे बने स्टोर में अचानक आग लग गई। आग के लगने से स्टोर मे दूकान का सामान जल चुका है जिसमे बच्चों के कपड़े रखे थे आग पर फायर की टीम ने काबू पा लिया है आग के लगने का कारण शौट सर्कट बताया जा रहा है।