एन ए आई, ब्यूरो।
केलांग, हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में लेह मनाली हाईवे पर हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 अन्य लोग घायल हैं, पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों व मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस कंट्रोल रूम केलांग के अनुसार, केलांग से 40 किमी आगे दीपक ताल के पास यह हादसा हुआ है। ट्रक में कुल छह लोग सवार थे, तीन लोग घायल हैं जबकि तीन की मौत की जानकारी सामने आई है। फिलहाल, पुलिस टीम मौके के लिए गई थी और सेना के जवानों औऱ पुुलिस ने खाई से घायलों को निकाला और केलांग अस्पताल पहुंचाया है।
जानकारी के अनुसार यह ट्रक बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन के लिए काम करने वाली एक कंपनी का था जिसमे कंपनी k मजदूर सवार थे। लेह की तरफ से दारचा की ट्रक तरफ आ रहा था और इस बीच हादसे का शिकार होया। बता दें कि ऊना आरटीओ दफ्तर में पंजीकृत नंबर का यह ट्रक था। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, मौके के लिए एंबलेंस भेजी गई थी।