एन ए आई ब्यूरो।
ऊना,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने वीरवार शाम चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचकर शीश नवाया। मंदिर आयुक्त राघव शर्मा और पुजारी वारीदार सभा के प्रधान रविंदर छिंदा ने उन्हें पुष्प दे कर उनका स्वागत किया। पुजारी संदीप कालिया द्वारा उनकी हाज़री माँ के चरणों में लगवाई। पुजारियों ने उन्हें माँ के इतिहास की जानकारी दी। मंदिर आयुक्त राघव शर्मा ने उन्हें माँ चिंतपूर्णी का चित्र और चुनरी भेंट स्वरूप दे कर समानित किया। इस दौरान मोहन भागवत ने मीडिया से कोई भी बातचीत नहीं की।