एन ए आई ब्यूरो।
शिमला,आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के 120 छात्र छात्राओं को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई। विद्यालय के छात्रों के अतिरिक्त इस आयु वर्ग के चार अन्य छात्रों को भी वैक्सीन लगाई गई ।
इस वैक्सीन अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों के अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू की प्रधानाचार्य डॉ रशिमा राणा उप प्रधानाचार्य लोकेंद्र सिंह नेगी, मनोरमा शर्मा , इंदिरा गुप्ता, चेतना गर्ग ,पुष्पा राठोर, राजीव ठाकुर, सुभाष देसटा, सागर शुक्ला, कुसुम,रीटा, सुलोचना अलका महेंद्रु आदित्य शर्मा ,एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती निशा , कंचन ,भूपेंद्र कौर, और श्रीमती बबीता ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ रशिमा राणा ने राज्य सरकार ,शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग का बच्चों को समय रहते वैक्सीनेट करने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया और आशा जताई कि आने वाले सत्र में एक बार फिर से शैक्षणिक गतिविधियां स्कूल परिसर में सुचारू रूप से आरंभ हो पाएगी।