एन ए आई, ब्यूरो।
शिमला, चौपाल विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है।रजनीश किमटा और पूर्व ज़िला परिषद सदस्या अनिता किमटा ने चौपाल के क़रीब ढाई हज़ार युवाओं को लाखों रुपयों की स्पोर्ट्स किट वितरित करके उन्हें नशा छोड़ने और खेल खेलने के लिए प्रेरित किया है।
रजनीश किमटा और उनके धर्मपत्नी द्वारा की गई इस पहल की समूचे इलाक़े में लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है… पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए रजनीश किमटा ने बताया की युवाओं के लिए वो हमेशा हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार रहते है।
इस दौरान उन्होंने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में पीडबल्यूडी और जलशक्ति विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के खुले खेल को लेकर भी चिंता व्यक्त की और उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओ की एक टीम के द्वारा जब आरटीआई के माध्यम से जानकारी ली गई तो आँकड़े चौंकाने वाले सामने आए है जिसके मुताबिक़ चौपाल विधानसभा क्षेत्र में सेकडों करोड़ रुपए विकास कार्यों में लगने की जगह भ्रष्टाचार की भेंट चड़ गये है।