मनोरंजन की दुनिया में सिर्फ बड़े सितारे ही नहीं बल्कि छोटे कलाकार भी अपने किरदार से एक अलग ही अपने चाहने वालो के दिलों पर छाप छोड़ जाते हैं। बात हो चाहे फिल्मों की या टीवी स्क्रीन्स की। इस मनोरंजन की दुनिया में कई ऐसे किड स्टार हैं जिन्होंने अपने दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है।इन छोटे बच्चों की मासूमियत और इनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था अब वह बड़े हो गए हैं और उन्होंने अपना लुक भी पूरी तरह बदल लिया है। इन बाल कलाकारों का लुक तो बदल ही गया है इनके फैंस की लिस्ट भी काफी लंबी है। बात करें लोगों का सबसे पसंदीदा सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की छोटी सी रूही तो सभी को याद होगी।उन्होंने अपनी एक्टिंग से अपने फैंस फोलोइंग की लिस्ट भी काफी बढ़ाई।ये है मोहब्बतें का सीरियल ही रूही के किरदार पर आधारित था। रूही ने अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी।अब ये छोटी सी रूही बड़ी हो गई है और पूरा लुक भी बदल गया है। रूह की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।
ये हैं मोहब्बतें की रूही भल्ला का असली नाम रुहानिका धवन है। सीरियल में रूही ने रमन भल्ला और इशिता भल्ला की बेटी के किरदार में अपनी मासूमियत से लोगों के दिल में खास जगह बनाई थी। हालांकि ये सीरियल अब बंद हो चुका है लेकिन रुहानिका को अब भी लोग रूही के नाम से ही जानते हैं।रुहानिका धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।