एन ए आई ब्यूरो।
ऊना, यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग में फंसे भारतीय छात्रों में से जिला के 29 छात्र-छात्राओं की सूची प्रशासन द्वारा तैयार की गई थी। जिसे जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को प्रेषित किया गया है। वही पिछले 12 घंटों के दौरान यूक्रेन से 4 छात्र छात्राएं वापस घर लौट चुके हैं। यूक्रेन से वापस लौटे छात्र-छात्राओं में 2 छात्र बंगाणा उपमंडल के है, एक अंब और एक गगरेट उपमंडल से संबंधित है। डीसी ने कहा कि बाकी बचे छात्र छात्राओं के साथ प्रशासन भी संपर्क में है और उनसे हर अपडेट ली जा रही है, वह कहां जा रहे हैं और कहां पहुंचे हैं, इसके संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। यूक्रेन से वापसी कर रहे छात्र-छात्राओं को किस फ्लाइट से भेजा जा रहा है इसके संबंध में भी डिजास्टर मैनेजमेंट सेल की तरफ से लगातार जानकारियां जुटाई जा रही हैं। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं की वापसी के प्रति प्रशासन संजीदगी से काम कर रहा है। सभी छात्र छात्राओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाएगी।