एन ए आई ब्यूरो।
इन दिनों टीवी सीरियल इमली में जमकर हंगामा हो रहा है।मालिनी की वजह से त्रिपाठी हाउस में ड्रामा देखने को मिल रहा है।इस बार इमली आखिरी बार आदित्य से बात करने की कोशिश करना चाहती है।लेकिन वो चाहकर भी बात नहीं कर पाती है।कल आपने देखा कि आदित्य मालिनी से कहता है कि वो उससे शादी नहीं कर पाएगा और वो इस रिश्ते को ना ही कोई नाम दे पाएगा क्योंकि वो दोनों सिर्फ दोस्त हैं उससे कुछ अधिक नहीं।वहीं आदित्य मालिनी को छोड़कर चला जाता है।आदित्य सबसे पहले इमली को मैसेज करके मंदिर आने को बोलता है।सीरियल इमली के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे आदित्य मंदिर में इमली का इंतजार करता है।किडनैप होने की वजह से इमली आदित्य के पास नहीं पहुंच पाएगी।अनु और मालिनी आदित्य के आने का इंतजार करेंगी।मालिनी दावा करेगी कि आदित्य जल्द ही शादी के मंडप में आ जाएगा। दूसरी तरफ आर्यन इमली की तलाश में जुट जाएगा।अचानक आर्यन को एक कार में खून दिखाई देगा। खून देखकर आर्यन समझ जाएगा कि इमली इस कार में है।आर्यन इमली को कार से बाहर निकालेगा, बाहर आते ही इमली बदहवास होकर दौड़ पड़ेगी।इसके बाद वो उसे कार से बाहर निकालेगी और बिना कुछ कहे आदित्य की तरफ दौड़ पड़ेगी. वहीं इमली के ना आपेन पर आदित्य भड़क जाएगा और गुस्से में वो फिर से मालिनी के साथ मंडप में बैठ जाएगा।इमली के न आने पर आदित्य भड़क जाएगा और मंडप में मालिनी के साथ बैठ जाएगा लेकिन वो लगातार इमली का नाम लेकर चिल्ला रहा होता है और आदित्य इमली और आर्यन का नाम पुकारेगा।बार बार बुलाने पर भी इमली और आर्यन शादी के मंडप में नहीं पहुंचेंगे।आर्यन समझ जाएगा कि आर्यन और इमली साथ हैं।इसके बाद वो मालिनी के साथ शादी की शुरुआत करेगा औऱ सात फेरे लेने लेगेगा।वहीं आर्यन की मदद से इमली कार से बाहर आएगी और वो शादी की जगह पर पहुंच जाएगी।लेकिन अब देखना है कि आखिर वो शादी को रोक पाती है या नहीं और आदित्य उसे देखकर कैसा रिएक्शन देने वाला है।