एन ए आई, ब्यूरो।
देहरा, माता चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन करके लौट रहे उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं की मिनी बस सड़क हादसे का शिकार हुई है। गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी और अन्यंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई, हादसा देहरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कोटला बेहड़ के दुरंगाई में पेश आया। मिनी बस में कुल 20 श्रद्धालु सवार थे. यह सभी उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं गांव बांस बलौलिया से माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने आए थे। इस हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल डाडा सीबा में चल रहा है, जबकि 3 गंभीर रूप से घायलों को डॉ राजेन्द्र प्रशाद मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर किया है।
हादसे की वजह यह भी बताई जा रही है कि श्रद्धालुओं ने जम्मू पहुंचकर सात बजे की ट्रेन पकड़नी थी। वहीं एक श्रद्धालु ने बताया कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, इसलिए बस सड़क पर पलट गई व दूसरी तरफ गहरी खाई थी। जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के थाना देहरा की संसारपुर टैरस चौकी के अंतर्गत कोटला बेहड़ के दुरगांई में रविवार दोपहर ये बस हादसे का शिकार हो गई।