एन ए आई ब्यूरो।
ऊना, आज सुबह करीब 4:30 बजे उपमंडल बंगाणा के तहत डोहगी में एक अज्ञात वाहन ने कांगड़ा जिले के बैजनाथ उपमंडल के निवासी भेड़ पालक किशोरी लाल पुत्र नत्थू राम के भेड़ों के झुंड को कुचल दिया। इसमें 36 भेड़-बकरियों को मौत हो गई है और 30 के करीब भेड़ बकरियों को घायल कर दिया। घटना के फौरन बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने फौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन चालक की तलाश भी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी मिलते ही फौरन स्थानीय एसडीएम विशाल शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित भेड़ पालक किशोरीलाल को प्रशासन की तरफ से 20 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की। वही टिप्पर चालक की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि सर्दी के सीजन में प्रदेश की ऊंची चोटियों से भेड़ पालक अपने माल पशु को लेकर मैदानी इलाकों में आ जाते हैं। वही दिसंबर से मार्च तक का समय यहां गुजारने के बाद वापस अपने घरों की तरफ सफर शुरू करते हैं। डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।