एन ए आई ब्यूरो।
ऊना, छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना शहर की महत्वाकांक्षी वर्षा जल निकासी योजना के तहत शुरू हुए कार्य के तीसरे चरण का विधिवत पूजा अर्चना कर वार्ड नंबर 11 के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। ऊना शहर की ड्रेनेज परियोजना के तहत 5 प्रमुख नालों को चैनलाईज करने का खाका तैयार किया गया है, जिसके लिए सरकार द्वारा 22.48 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत की गई है। वहीँ ऊना शहर और इसके साथ लगते गांव में वर्षा जल निकासी के समस्या के स्थाई समाधान के लिए इस परियोजना का पुनः विस्तृत सर्वे किया गया और इसमें साथ लगते गांवों भड़ोलियों खुर्द, रामपुर व मलाहत के ऐप्रोच नालों के चैनलाईजेशन को भी शामिल किया गया है। जिसके बाद अब इस परियोजना पर लगभग 42 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन सभी नालों का चैनलाईजेशन करके सारा बरसाती पानी को लालसिंगी खड्ड और ऊना खड्ड में मिलाया जाएगा जिससे शहर में जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान होगा और स्थानीय निवासियों की चिरलंबित समस्या हल होगी। दरअसल बरसाती पानी की उचित निकासी न होने के चलते बरसात के दिनों को शहर में जन-जीवन बहुत प्रभावित होता था, मिनी सचिवालय सहित कई सरकारी कार्यालय, स्थानीय लोगों के आवास सहित आसपास का काफी क्षेत्र जलमग्न हो जाते थे। तीसरे चरण के कार्य का भूमि पूजन करने के दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ऊना शहर की बड़ी समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयास शुरू की गई योजना के काम को तेज गति से शुरू कर दिया गया है। सत्ती ने कहा कि बरसात से पहले इस परियोजना का कार्य पूरा कर दिया जायेगा।