एन ए आई ब्यूरो।
ऊना, पुलिस विभाग के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज देने का अभियान शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को पुलिस लाइंस झलेड़ा में एसपी अर्जित सेन ठाकुर की अगुवाई में तीसरी खुराक देने का क्रम शुरू किया गया। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के मुताबिक जिन फ्रंट लाइन वर्कर्स को दोनों इंजेक्शन लगे 9 महीने का समय बीत चुका है उन्हें अब तीसरी डोज बूस्टर डोज के रूप में दी जा रही है। एएसपी ऊना परवीन धीमान ने कहा कि तीसरी लहर का आगाज हो चुका है ऐसे में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में सुरक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले सभी पुलिस कर्मचारियों के सैंपल करवाए गए थे ताकि संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जा सकें। वहीं अब सभी पुलिस कर्मचारियों को बूस्टर डोज देते हुए संक्रमण की तीसरी लहर के बीच सुरक्षा कवच प्रदान करने का काम किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष कैंप के तहत पुलिस कर्मियों का टीकाकरण कर रही है।