एन ए आई ब्यूरो।
शिमला, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला ऊना में पटाखा फैक्ट्री में हुई घटना पर दुःख प्रकट किया साथ ही कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए है इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश सरकार कोताही को बर्दाश्त नही करेगी उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ज़हरीली शराब का मामला भी सामने आया था और उसकी भी जांच जारी है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा सत्र के दौराम पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बोल रहे थे। वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऊना विस्फोट मामला कोई छोटा मामला नही है ये काफी संवेदनशील मामला है उन्होंने उद्योग विभाग पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि आखिर ये फैक्ट्रियां वहां कैसे चल रही थी इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।