एन ए आई ब्यूरो।
ऊना,पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकासमंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ की ऊना विकासखंड के तहत आने वाली 27 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और विभिन्न अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन कर विकास कार्यो की समीक्षा की। इस मौके पर वीरेंद्र कंवर ने ग्रामीण क्षेत्र में 1 गांव 5 काम योजना के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों से संबंधित आ रही परेशानियों के संबंध में भी फीडबैक लिया। वहीँ इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच चल रही जुबानी जंग में कूदते हुए नेता प्रतिपक्ष को आड़े हाथ लिया। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जयराम ठाकुर की गाड़ी को टोटल लॉस बताने वाले नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हालत देख लें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस द्वारा चुनावी मैदान में उतारे गए प्रत्याशी टिकट वापस करने की दौड़ में लगे हैं और आने वाले समय में हिमाचल में भी कांग्रेस का ऐसा ही हश्र होगा।