एन ए आई, ब्यूरो।
शिमला/नारकंडा, शिमला के समीप पर्यटक स्थल नारकंडा में एक होमस्टे में भयंकर आग लगने से हंगामा मच गया।जानकारी के अनुसार सिंहल पंचायत के नगरोट गांव में मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे होम स्टे की पांचवीं मंजिल में अचानक आग भड़क गई।
धुआं उठता देख अमर चंद ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और खुद आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच भीतर रखे गैस के दो सिलिंडर फट गए, जिससे आग फैल गई।
आग को बुझाने की कोशिश में होमस्टे के मालिक अमर चंद (66) की जिंदा जलकर मौत हो गई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। इस अग्निकांड में एक करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई है।
कुमारसैन अग्निशमन केंद्र से करीब 9:00 बजे दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। मृतक के चचेरे भाई लाल चंद डोगरा ने बताया कि अग्निकांड में करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसडीएम कुमारसैन धर्मपाल ने बताया कि पटवारी को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 10,000 रुपये की राहत राशि दी गई है।