एन ए आई ब्यूरो।
नालागढ़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत आते ग्राम पंचायत नवांग्राम में लगे टोल बैरियर से वहां रह रहे लोगों को अपने वाहनों को घर तक लाने के लिए टोल टैक्स देना पड़ रहा है।सबसे अधिक ट्रकों पर ₹450 से ₹500 टोल टैक्स लग रहा है जबकि बघेरी और दभोटा में स्थानीय लोगों को छूट दी गई है। इस समस्या को लेकर वहां के लोग डीआरडीए के सदस्य गुरबख्श चौहान से मिले और उनके समक्ष अपनी इस समस्या को लेकर कहा कि उन्हें अपने वाहन टोल टैक्स बैरियर से 1किलोमीटर से 2 मीटर आगे ले जाने पर टोल पर प्रची देनी पड़ रही है।
इस समस्या को लेकर डीआरडीए के सदस्य गुरबख्श चौहान ने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
डीआरडीए के सदस्य एवं भाजपा नेता ने बताया कि मंगलवार को ट्रक ऑपरेटरों की समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल से शिमला में मिले और स्वास्थ्य मंत्री ने डी सी सोलन को उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।