एन ए आई, ब्यूरो।
ऊना, केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शनिवार को जिला के दौरे पर पहुंचे। इससे पूर्व जिला के बंगाणा पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने उनका भव्य स्वागत किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने जिला के सिंगा गांव स्थित मेगा फूड पार्क का दौरा किया और वहां पर उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं के साथ साथ स्थापित किए जा रहे उद्योगों के बारे में भी जानकारी हासिल की।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है। जिला के पंजाब से सटे इस क्षेत्र में स्थापित किए गए मेगा फूड पार्क का दोनों राज्यों को लाभ मिल सके, इसको लेकर भी व्यवस्थाएं बनाई गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मेगा फूड पार्क में और औद्योगिक इकाइयों को स्थापित किया जाएगा। फूड पार्क क्षेत्र में 10 औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिनमें से 4 इकाइयां स्थापित की जा चुकी है। जबकि अन्य छह को भी जल्द यहां पर स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस औद्योगिक क्षेत्र से माल ढुलाई के लिए भी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर कोने को विकसित करने के लिए पूरे प्लान के साथ काम शुरू किया है। इसी कड़ी के तहत इस मेगा फूड पार्क की भी स्थापना की गई थी।