एन ए आई, ब्यूरो।
चंबा, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक कार सड़क से रावी नदी में जा गिरी, हादसे में दो लोगो की मौत हो गई, बताए जा रहा है के वो दोनो रिश्ते में चाचा भतीजा थे। चंबा पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, चंबा के गैहरा-लेच मार्ग पर लेच पुल के पास एक हादसा में कार अनियंत्रित होकर रावी में जा गिरी, दुर्घटना में कार सवार चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल भतीजे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसा मंगलवार शाम 6:30 बजे हुआ, गाड़ी को रावी में गिरता देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी। घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।