एन ए आई, ब्यूरो।
चंबा, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बड़ा सड़क हादसा में एक कार खाई में गिर गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हैं।
बताया जा रहा है कि चंबा-जोत मार्ग पर सोमवार सुबह एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं।
जानकारी के अनुसार, टांडा से लौटते हुए भटालवा के पास कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार खाई में जा गिरी। हादसे का शिकार हुए लोग पल्यूर के बताए जा रहे हैं। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
मृतक लाल हुसैन पुत्र नूर माही गांव डाडू डाकघर प्लयूर, मोहम्मद रशीद पुत्र हसन दीन गांव माशवाड़ी डाकघर प्लयूर,
फतेह मोहम्मद पुत्र कुतुबुद्दीन गांव नैहपुरी डाकघर प्लयूर से संबंध रखते थे।
वहीं घायल रामाऊन पुत्र उमरदीन गांव मशवाडी डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा,मिसर पुत्र लाल हुसैन गांव मसवाडी डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा से ही संबंध रखते हैं।