एन ए आई ब्यूरो।
ऊना, गौरतलब है कि बुधवार देर शाम हमीरपुर जिला के बड़सर निवासी 19 वर्षीय कार्तिक पुत्र प्रीतम चंद अपने दो अन्य दोस्तों 19 वर्षीय अर्पण पुत्र कृष्ण सिंह और 18 वर्षीय विवेक पुत्र ओमकार दत्त शर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर ऊना जिले के लठियानी पहुंचा था। इस दौरान तीनों युवक बाइक पर घूमते फिरते गोविंद सागर झील के घाट की तरफ निकल आए। घाट पर घूमते घूमते अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और झील की तरफ लुढ़क गई। हादसे के दौरान विवेक जल्दी ही बाइक से गिर गया जबकि अर्पण कुछ दूरी पर जाकर गिरा जिसके चलते वे बुरी तरह घायल हो, लेकिन कार्तिक संभल नहीं पाया और झील में जा गिरा, हालांकि कार्तिक की बाइक झील के किनारे ही गिर पड़ी थी। दोनों अन्य दोस्तों ने कार्तिक को झील में गिरते देख शोर मचाया जिसके चलते आसपास के लोगों को भी घटना का पता चला। काफी देर खोजने के बावजूद कार्तिक का कोई पता नहीं चल पाया। वही अंधेरा हो जाने के चलते भी रेस्क्यू ऑपरेशन को वीरवार सुबह तक मुल्तवी कर दिया गया। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गोताखोरों की मदद से वीरवार सुबह कार्तिक के शव को झील से बाहर निकाल लिया गया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल भेजा जा रहा है। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।