एन ए आई ब्यूरो।
स्टार प्लस का धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में’ में इन दिनों धमाकेदार मोड़ ले रहा हैं।जहां पूरे घरवालों को श्रुति और विराट के बारे में पता चला गया है।वहीं दूसरी तरफ सई ने पूरे घर के सामने विराट के साथ रिश्ता तोड़ दिया है और वो घर से जा चुकी है और साथ ही श्रुति से सई की मुलाकात हॉस्पिटल में होती है,जहां उसे पता चलता है कि श्रुति और विराट पति-पत्नी हैं और दोनों का एक बेटा भी है।वहीं चाहकर भी विराट अपने दिल का हाल किसी से नहीं कह पा रहा है और लाख पूछने के बाद भी वो अपने परिवार को श्रुति का सच नहीं बता रहा है।
श्रुति विराट के दोस्त सदानंद की पत्नी है और सदांनद विराट की गोली का शिकार हो गया था, हालांकि कहानी में नया ट्विस्ट आएगा जब सदानंद दोबारा एंट्री मारेगा।विराट और पुलिस महकमा जिस सदानंद को मरा हुआ समझ रहे थे उसे जिंंदा देखकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।सदानंद विराट के जीवन में नया तूफान बनकर आएगा,वहीं अस्पताल में भर्ती श्रुति को पता चलता है कि सई, विराट की पत्नी है।सीरियल में श्रुति, विराट का सामना करती है और उससे चीजों को ठीक करने और सई को सच बताने के लिए कहती है लेकिन विराट यह कहकर छोड़ देता है कि चीजें पहले से ही बदतर हैं।
पुलकित के कहने पर सई श्रुति का ऑपरेशन करने के लिए राजी हो जाएगी, हालांकि इस दौरान भी सई विराट के सामने पड़ती है और जमकर उसे कोसती है।वहीं श्रुति के ऑपरेशन के बाद जब विराट घर पहुंचेगा तो उसका सामना अपने पिता निनाद के सवालों से होगा।निनाद विराट से पूछेंगे कि वो क्यों बात छिपा रहा है,वहीं विराट को ताना मिलेगा कि उसे परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला दी है।