एन ए आई ब्यूरो।
शिमला,कोटखाई के कोकुनाला मैं गिरा 3 मंजिला मकान, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, एक करोड़ के माली नुकसान का अंदाजा, मामले की पुष्टि तहसीलदार कोटखाई कैलाश कौण्डल ने की, हादसा पिछली शाम लगभग लगभग 8:00 बजे हुआ, यह भवन रोहडू कोटखाई हाईवे पर था जिससे कुछ समय के लिए रोड भी अवरुद्ध हुआ मगर रात में ही रोड को खोल दिया गया यातायात अब सुचारू रूप से चल रहा है