पिछले करीब डेढ़ साल से देश भर में सुर्खियों का केंद्र बने केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून शुक्रवार सुबह अचानक वापस लिए जाने से जहां हर कोई हतप्रभ है। वहीं दूसरी ओर देश भर में और राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो उठी है। इसी बीच ऊना जिला के मेहतपुर बसदेहड़ा में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन तीनों कृषि कानूनों के वापस लिए जाने पर केवल मात्र प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर फैसले का स्वागत करते हैं इसके अतिरिक्त उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर कोई भी और टिप्पणी करने से साफ इंकार किया। वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कृषि कानून वापस लेने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि हालांकि यह तीनों कृषि कानून किसानों की ही भलाई के लिए लाए गए थे। उन्होंने यह उम्मीद जताई कि जल्द ही केंद्र सरकार नए सिरे से कृषि कानून किसानों के हित में लेकर आएगी।
कृषि बिल वापस होने पर बोले सीएम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर फैसले का स्वागत, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जताई उम्मीद, जल्द आएंगे नए कृषि कानून
