एन ए आई ब्यूरो।
जुब्बल – कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर द्वारा बेरोज़गारी और उससे जुड़े सवालों का जवाब देते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने विधानसभा में बताया की हिमाचल में इस समय 8,82,269 युवा बेरोजगार है।वहीं पिछले दो सालों में सरकार ने 41229 युवाओं को रोजगार प्रदान किया है।
बिक्रम सिंह ठाकुर ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने इन तीन सालों में सरकारी सेक्टर में 27,710,निगम वह बोर्डो में 6,295,बैंको में 68,शिक्षा बोर्ड व यूनिवर्सिटीज में 302 व जिलाधीश कार्यालों में 2,270 युवाओं को नौकरी प्रदान कि है।
वहीं दूसरी ओर विधायक रोहित ठाकुर द्वारा बेरोज़गारी भत्ता के सवाल पर जावाब देते हुए उद्योग मंत्री ने जवाब दिया कि बेरोज़गारी भत्ता योजना 11अप्रैल 2017 को अधिसूचित की गए है।
इसके तहत शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति के लिए 1,500 प्रतिमाह की दर से तथा अन्य श्रेणियों के आवेदकों को 1,000 रुपए प्रतिमाह की दर से कुल दो वर्ष की अवधि के लिए भत्ता देय है। इस योजना के तहत तीन वर्ष में कुल 76,855 युवा लाभान्वित हुए है।