एन ए आई ब्यूरो।
ऊना, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज ऊना पहुँच श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां में चल रहे धार्मिक समागम में हिस्सा लिया और श्री राधा कृष्ण मंदिर के अधिष्ठाता बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीँ इसके बाद चन्नी श्री गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सर्वजोत सिंह बेदी से मुलाक़ात करने भी पहुंचे। इस दौरान चरणजीत चन्नी ने गुरुद्वारा साहिब में माथा भी टेका। चन्नी के ऊना दौरे के दौरान पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष केपी राणा भी मौजूद रहे जबकि स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने भी चन्नी का जोरदार स्वागत किया। ऊना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने आम जनता व कार्यकर्ताओं से विचार वमर्श करने के बाद मुझे मुख्यमंत्री पद का दावेदार नियुक्त किया है। इसके लिए मैं जनता व पार्टी का धन्यवाद करता हूं। वहीँ चन्नी ने कहा कि कांग्रेस की जीत के लिए पूरे पंजाब में प्रचार किया जाएगा, वहीँ नवजोत सिंह सिद्धू पर पूछे गए सवाल के जबाब में चन्नी ने कहा कि वो और नवजोत सिंह सिद्धू मिलकर जहाँ पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगे वहीँ एक दुसरे के विधानसभा हलकों में भी पार्टी की मजबूती के लिए प्रचार को गति दी जाएगी। वहीँ चन्नी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस के मुकाबले में कोई पार्टी नहीं है, ऐसे में हमारे लिए किसी भी प्रकार की कोई चुनौती नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में उनकी सरकार बनती है तो निशुल्क चिकित्सा और शिक्षा उनकी प्राथमिकता रहेगी।