एन ए आई, ब्यूरो।
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की 19 साल की युवती ने चंडीगढ़ में सुसाइड कर लिया. युवती चंडीगढ़ में नीट की तैयारी कर रही थी. मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और ऐसे में घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार, 19 साल की शगुन सेक्टर-45 स्थित मकान में रहती थी, उसके माता-पिता हिमाचल के कांगड़ा स्थित हारसीपत्तन अपने घर गए थे। मंगलवार को युवती के चाचा-चाची की काल नहीं उठाने पर देर रात घटना की जानकारी मिली। युवती के चाचा चंडीगढ़ में रहते हैं, चाचा ने घर पर आकर घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और परिजनों को दी। पुलिस ने फंदे से उतारकर 19 वर्षीय शगुन को जीएमसीएच-32 में भर्ती करवाया, यहां ड्यूटी डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में कमरे के अंदर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
युवती के माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई है, शगुन के माता-पिता अपने घर कांगड़ा गए थे और सोमवार शाम उसका भाई काल सेंटर में ड्यूटी के लिए गया था. सेक्टर-44 में रहने वाले चाचा-चाची ने शगुन को कई बार काल किया। जब जवाब नहीं मिला तो 9.30 बजे चाचा युवती के कमरे में गए, कमरे के बाहर कई बार आवाज लगाई, लेकिन जवाब नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार, पड़ोसियों की मदद से दरवाजे का कुंडा तोड़कर अंदर घुसे तो शगुन पंखे के सहारे फंदे पर लटकी हुई थी, इसके बाद उसके माता-पिता और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी सगुन अपने चाचा के घर भी गई थी।