एन ए आई ब्यूरो।
शिमला,करुणा मूलक संघ द्वारा काफी लंबे अरसे से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई जा रही है और बार बार सरकार के समक्ष अपनी मांगो के लिए लड़ाई भी लड़ रहा है।करुणा मूलक संघ के क्रमिक भूख हड़ताल को आज पूरे 131 दिन का समय पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक भी किसी तरह का फैसला संघ के पक्ष मे नहीं लिया गया है ।इसी के चलते आज करुणामुलक संघ द्वारा कालीबाड़ी के समीप वर्षाशालिका में हवन व पूजा पाठ किया गया।वहीं करुणा मूलक संघ के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया की करुणा मूलक संघ ने अपनी मांगों के लिए बहुत संघर्ष किया है लेकिन सरकार हमारी मांगो को अनसुना करती रही है।हाल ही में हुए उपचुनावों मे भारी खामयाजा सरकार को इसका चुकाना भी पड़ा है।उन्होंने कहा की यह हवन सरकार को नींद से जगाने के लिए किया जा रहा है।ताकि सरकार हमारी मांगो पर गौर करे और हमारे लिए एक उचित निर्णय ले।