एन ए आई ब्यूरो।
ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही। बुधवार को चौथे टेस्ट में एक बार फिर अपनी विजयी लय कायम रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। कंगारू टीम ने अपने युवा तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को टीम में बरकरार रखा है। जिन्होंने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई थी। दूसरी ओर 0-3 से पिछड़ चुकी इंग्लैंड टीम अपनी हार का क्रम तोड़ने को बेकरार होगी. उसे एशेज में अपनी खोई प्रतिष्ठा बचाने के लिए मैदान पर उतरना है. दोनों टीमों ने अपना-अपना प्लेइंग XI घोषित कर चुकी हैं।