एन ए आई, ब्यूरो।
ऊना, वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में एक दिन एक गांव अभियान का शुभारंभ किया गया। पहले ही दिन वित्त आयोग के अध्यक्ष अपने विधानसभा क्षेत्र के छतरपुर ढाडा ग्राम पंचायत पहुंचे। गौरतलब है कि एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत सतपाल सिंह सत्ती ऊना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास एवं उद्धघाटन करेंगे। उन्होंने पंचायत में बनने वाले स्वास्थ्य उप केंद्र भवन का शिलान्यास करने के साथ-साथ चौधरी मोहल्ले की सड़क का भूमि पूजन भी किया। वहीं करीब 15 लाख रुपए की लागत से तैयार किए गए ग्राम पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहाँ कि एक दिन एक गांव कार्यक्रम का उद्देश्य गत सवा चार वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकासात्मक कार्यों की लोगों को जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत ऊना विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में प्रतिदिन लोगों की जन समस्याएं सुनी जाएंगी तथा पंचायत में किए गए विकासात्क कार्यों पर चर्चा की जाएगी। वहीं हाल ही में पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी की जीत को लेकर पूछे गए सवाल पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि लोकतंत्र में हर विकल्प होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत लोकतंत्र विश्व भर में मजबूत लोकतंत्र है और इस की यही निशानी है कि यहां पर सभी को अभिव्यक्ति के साथ-साथ लोकतांत्रिक व्यवस्था में भाग लेने की पूरी आजादी है।