एन ए आई ब्यूरो।
ऊना,हरोली उपमंडल के गांव गोंदपुर जयचंद स्थित उद्योग के बाहर ग्रामीणों द्वारा प्रदूषण फैलाने के आरोपों को लेकर 5 दिन से किए जा रहे धरना प्रदर्शन के खिलाफ हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन भी लामबंद हो गई है। एसोसिएशन ने सीधे-सीधे शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि जल्द धरना प्रदर्शन को हटाकर उद्योग का काम सुचारू नहीं किया गया तो समूचे इंडस्ट्रियल एरिया की तमाम औद्योगिक इकाइयों को ताले लगा दिए जाएंगे। बुधवार को डीसी राघव शर्मा से इसी विवाद के चलते मिलने पहुंची हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कौशल ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा उद्योग के खिलाफ लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। कौशल ने कहा कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड समेत अन्य विभाग इस बात को तस्दीक कर चुके हैं कि उद्योग में किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी प्रशासन चाहे तो उसकी उच्च स्तरीय जांच करवा सकता है। कौशल ने कहा कि इस धरने के कारण जहां इस उद्योग के करीब 400 कर्मचारियों पर बेरोजगार होने का खतरा मंडरा रहा है। वही पंजाब के लुधियाना स्थित कम्पनी के बड़े प्लांट में भी 1200 कामगार बेकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग में किसी भी प्रकार का केमिकल तैयार नहीं किया जाता बल्कि यहां पर केवल मात्र कंबल बनाए जाते हैं। जिससे किसी भी प्रकार के प्रदूषण का कोई खतरा नहीं रहता। लेकिन यदि जिला प्रशासन ने इस धरना प्रदर्शन को नहीं हटवाया तो समूचे औद्योगिक क्षेत्र के इंडस्ट्रियल यूनिट्स को बंद कर दिया जाएगा।