एन ए आई ब्यूरो।
इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 6 महीने बाद लौटे भारत के स्टायलिश लेफ्टहैंडर बल्लेबाज शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले गए पहले ही वनडे मैच में शानदार 79 रन ठोककर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।इससे शिखर धवन को टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनाया गया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्हें टी20 फॉर्मेट में जगह नहीं मिली।लेकिन धवन ने वनडे क्रिकेट में अपनी जगह मजबूती से बनाई हुई है और लंबे अंतराल के बाद भी बैटिंग पर उतरे तो उन्होंने टीम को निराश नहीं किया।हालांकि भारतीय टीम उनकी इस पारी का फायदा नहीं उठा पाई और मिडल ऑर्डर के फ्लॉप होने से वह 31 रन से यह मैच हार गई। मैच के बाद शिखर धवन वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन्होंने यहां साफ संकेत दे दिए कि फिलहाल टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल अनुभवी बल्लेबाज और टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम में लौटेंगे तो वह और रोहित ही ओपनिंग करेंगे,जबकि केएल राहुल को मिडल ऑर्डर में खेलना होगा। उन्होंने कहा कि रोहित की वापसी से एक अनुभवी खिलाड़ी टीम में लौटेगा और इससे टीम का मिडल ऑर्डर भी मजबूत होगा उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की थी और मुझे लगता है कि विकेट धीमा था।यह थोड़ा सा टर्न भी दे रहा था।इसलिए जब आप लगभग 300 रन के लिए लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हो और मध्यक्रम के बल्लेबाज उतरते हैं तो उनके लिए शॉट खेलना आसान नहीं होता है। उन्होंने कहा हमने तेजी से विकेट गंवाए और इससे बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम पर असर पड़ा। धवन का मानना है कि सीमित ओवरों की टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी के बाद टीम मजबूत होगी और मध्यक्रम भी अच्छी क्रिकेट खेलेगा।