एन ए आई ब्यूरो।
शिमला, हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीटू के बैनर तले विधानसभा के बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान सैंकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूज रहीं सीटू ने मांग की है कि आंगनबाड़ी केंद्रों का निजीकरण न किया जाए इन्होंने मांग की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हरियाणा की तर्ज़ पर मानदेय दिया जाए और इन्हें नियमित किया जाए साथ ही पेंशन का प्रावधान किया जाना चाहिए।